Uttarnari header

कोटद्वार : आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत लंबित वित्तीय दावों का निस्तारण

 उत्तर नारी डेस्क 


भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को मिक्स वेडिंग प्वाइंट, देवी रोड कोटद्वार में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न बैंकों के लंबित वित्तीय दावों का निस्तारण करते हुए पात्र लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। जिले में अब तक विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 362 लंबित दावों पर 4.22 करोड़ रुपये की राशि उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचाई जा चुकी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक दीपेश राज ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता की पूंजी कभी भी अनक्लेम्ड न रहे। बैंकिंग संस्थान प्रयासरत हैं कि सभी लंबित दावे सरल, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से निस्तारित हों। उन्होंने कहा कि आज जिन लाभार्थियों को उनकी राशि मिली है, वह इसी पहल का सकारात्मक परिणाम है। कहा कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से लाभान्वित हों।

शिविर में एलआईसी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस सहित कई वित्तीय संस्थानों ने काउंटर स्थापित कर उपभोक्ताओं को अनक्लेम्ड खातों, अवशेष दावों एवं वित्तीय उत्पादों से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा आवश्यक मार्गदर्शन दिया। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एवं अग्रणी बैंक द्वारा कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी मीनाक्षी शुक्ला, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक  विनोद कुमार, भारतीय रिज़र्व बैंक एल.डी.ओ भरत आनंद, बीमा नियामक प्राधिकरण प्रतिनिधि राजेश झा, सहायक एलडीएम भूपेश नौटियाल, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के नियंत्रक तथा अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments