Uttarnari header

उत्तराखण्ड से दिल्‍ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 180 बसों पर रोक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से दिल्ली जाने वालो लोगों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि बीएस-6 से कम मानक वाले वाहनों को गुरुवार से दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बंदिश के कारण उत्तराखण्ड रोडवेज की बीएस-4 मानक वाली 180 बसें दिल्ली नहीं जा पाएंगी। इन बसों में 150 से अधिक साधारण बसें शामिल हैं, जबकि शेष वॉल्वो श्रेणी की बसें हैं।इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के बिना वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा।

दिल्ली सरकार का कहना है कि यह कदम वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने स्पष्ट किया कि ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू होने की स्थिति में दिल्ली के बाहर पंजीकृत BS-6 से कम श्रेणी के किसी भी वाहन को राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं दिया जाएगा। वहीं, मंत्री ने बताया कि हाल के दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, लेकिन यह पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर स्थिति में है। 

18 दिसंबर से BS-4 और उससे कम मानक वाली बसों की एंट्री पर रोक के बाद उत्तराखण्ड रोडवेज को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की चुनौती सामने आ गई है, ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।

Comments