उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने जैसे गंभीर यातायात उल्लंघनों पर कुल 79 वाहन चालकों (श्रीनगर-07, पौड़ी-11,यातायात श्रीनगर-17, महिला थाना श्रीनगर-01, कोटद्वार-14,यातायात कोटद्वार-14, लक्ष्मणझूला-13 एवं लैन्सडाउन-01,सतपुली-01) के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 123 वाहन चालकों पर भी सख्त वैधानिक कार्रवाई की गई।
पौड़ी पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं सुरक्षित वाहन संचालन कर स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

