उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 28.06.2025 को वादी कमल तिवाड़ी (जियो टावर टेक्नीशियन) द्वारा राजस्व पुलिस क्षेत्र गुराड़स्यूं चौबट्टाखाल में एक शिकायती प्रार्थना दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जियो टावर की प्लेटें एवं तारें चोरी कर ली गई हैं। जिस संबंध में राजस्व चौकी गुराड़स्यूं चौबट्टाखाल पर मु0अ0सं0- 01/25, धारा- 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार दिनांक 25.08.2025 को उक्त प्रकरण की विवेचना राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में थानाध्यक्ष सतपुली के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, सुरागसी-पतारसी एवं साक्ष्य संकलन करते हुए प्रकरण की गहन विवेचना की गई। निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.12.2025 को दो अभियुक्तों गौतम सिंह व उवेश रज्जा को चोरी किये गये जियो टावर की चैनल कार्ड (प्लेट) व 07 बंडल छोटे-बड़े काले रंग के कॉपर वायर, साथ ही थाना देवप्रयाग राजस्व क्षेत्रान्तर्गत बनगड़स्यूं में पंजीकृत मु0अ0सं0-01/25, धारा 303(2), 324(2), 334(2) बीएनएस) से संबंधित चोरी के माल 01 चैनल कार्ड (प्लेट) व 04 बंडल कॉपर वायर केबल मय घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्या—UK06 AH 6374 बरामद कर एकेश्वर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को मा न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
नाम पता अभियुक्त
1. गौतम सिंह (उम्र 31 वर्ष) पुत्र चन्द्र सैन, निवासी- ग्राम मुडिया नसीर, जिला- बरेली उ0प्र0
2. उवेश रज्जा (उम्र 30 वर्ष) पुत्र मुन्शी रज्जा, निवासी- शेरगढ़, बहेड़ी जिला- बरेली उ0प्र0
बरामद माल विवरण
जियो टावर से चोरी किया गया चैनल कार्ड (प्लेट)
07 बंडल छोटे-बड़े काले रंग के कॉपर वायर
देवप्रयाग राजस्व क्षेत्र बनगड़स्यूं में पंजीकृत मु0अ0सं0 01/25 (धारा 303(2), 324(2), 334(2) बीएनएस) से संबंधित चोरी का माल—
01 चैनल कार्ड (प्लेट)
04 बंडल कॉपर वायर केबल
बरामद माल की कुल कीमत लगभग 4,00,000/- (चार लाख रुपये )

