Uttarnari header

प्रादेशिक पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में पौड़ी पुलिस ने लहराया परचम, जीते 6 पदक

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक 40वीं वाहिनी में आयोजित 03 दिवसीय 23 प्रादेशिक (जनपद/वाहिनी) पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी-सबोटाज एवं डॉग स्क्वायड प्रतियोगिता–2025 में जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी पेशेवर दक्षता, तकनीकी कौशल एवं अनुशासन का प्रभावशाली परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में जनपद पुलिस ने 04 स्वर्ण पदक एवं 02 कांस्य पदक सहित कुल 06 पदक अर्जित कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया।

इस विशेष उपलब्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, सर्वेश पवार द्वारा समस्त विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। साथ ही समस्त पौड़ी पुलिस परिवार की ओर से भी सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभेच्छाएं।


पदक विजेताओं का विवरणः-

उप निरीक्षक अभिनव शर्मा

 फिंगरप्रिंट एवं मेडिको-लीगल स्पर्धा में प्रथम स्थान- 02 स्वर्ण पदक


महिला उप निरीक्षक लक्ष्मी सकलानी

- विधि विज्ञान (फॉरेंसिक साइंस) स्पर्धा में प्रथम स्थान- स्वर्ण पदक

- हैंडलिंग एवं पैकेजिंग में तृतीय स्थान- कांस्य पदक


कांस्टेबल सज्जन सिंह

- निरीक्षण घटनास्थल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-  स्वर्ण पदक


अपर उप निरीक्षक अजय कुमार

- एंटी-सबोटाज ग्राउंड सर्च में तृतीय स्थान-  कांस्य पदक

Comments