उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने हेतु विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जनपदभर में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर सतर्क निगरानी रखते हुए प्रभावी जांच की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए आवश्यक दस्तावेजों की जांच, नंबर प्लेटों का सत्यापन, बिना नंबर के वाहनों तथा संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े वाहनों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही होटल, ढाबों, रिज़ॉर्ट आदि की भी सघन चेकिंग की जा रही है। इस चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य लूट, चोरी एवं छीनाझपटी आदि जैसी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम कर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है।

