Uttarnari header

कोटद्वार में नशीले कैप्सूल को बेचने वाले मुख्य सरगना को पुलिस ने बिजनौर से धर दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा प्रदेश को वर्ष-2025 तक नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाए जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त पर कड़ा अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में 28 नवंबर को CIU/ANTF/कोटद्वार पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान डॉ. सूरज, निवासी कोटद्वार के मेडिकल स्टोर से कुल 6288 नशीले कैप्सूल (Spasmore Acetaminophen, Tramadol Hydrochloride, Dicyclomine Hydrochloride) बरामद किए गए थे। मौके से डॉ. सूरज के सहकर्मी अरुण कंडवाल को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-289/2025, धारा 8/22 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग में मुख्य अभियुक्त मेडिकल संचालक डॉ. सूरज कुमार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 30.11.2025 को हल्दौर, जनपद बिजनौर (उ.प्र.) से मुख्य अभियुक्त डॉ. सूरज कुमार को उसके वाहन UK12 B-3719 (सिल्वर ऑल्टो कार) सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


नाम पता अभियुक्त

डा0 सुरज कुमार (उम्र 31 वर्ष) पुत्र सुशील कुमार, निवासी-कस्बा बढापुर, मोहल्ला हरिजन बस्ती, थाना- बढापुर, जिला- बिजनौर उ0प्र0।  हाल पता-स्टेडियम कॉलोनी लकडीपडाव कोटद्वार पौडी गढवाल 


अभियोग पंजीकृत

मु0अ0सं0-289/2025,  धारा-8/22/29 एनडीपीएस एक्ट

Comments