Uttarnari header

महिला के साथ मारपीट व अभद्रता के मामले चल रहा था फरार, पौड़ी पुलिस ने अपराधी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 16.08.2025 को एक स्थानीय महिला निवासी- यमकेश्वर द्वारा थाना यमकेश्वर पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि संदीप बिष्ट (पूर्व प्रधान किमसार), निवासी- ग्राम किमसार द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, कपड़े फाड़े गए तथा गाली-गलौच की गई। प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना यमकेश्वर पर मु0.अ0.सं0.- 09/2025, धारा 115(2)/74 बी.एन.एस. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त घटना के बाद से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था व पुलिस को चकमा दे रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा भी अभियुक्त का गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।

शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किए गए तथा अभियुक्त पर ₹2,500/- का इनाम भी घोषित किया गया।

निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष यमकेश्वर, अरविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त संदीप बिष्ट को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।


अभियुक्त का नाम पता

संदीप बिष्ट (उम्र-40 वर्ष) (पूर्व प्रधान किमसार), पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी- ग्राम किमसार, थाना /तहसील यमकेश्वर।


पंजीकृत अभियोग

मु0.अ0.सं0.- 09/2025, धारा 115(2)/74 बी.एन.एस.

Comments