उत्तर नारी डेस्क
1 दिसंबर यानी आज से महीने की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब, दस्तावेज़ों और रोज़मर्रा की जरूरतों से जुड़े कई बड़े नियम बदल गए हैं। LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर ट्रैफिक चालान, EPFO अपडेट और आधार सुधार प्रक्रिया,कई बदलाव आज से लागू हो चुके हैं।
आपको बता दें, इन बदलावों से सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इसलिए इन सभी बदलावों को समझना बेहद ज़रूरी है ताकि आप समय रहते अपनी तैयारियों और योजनाओं को अपडेट कर सकें।
आधार कार्ड से जुड़े नियम
1 दिसंबर से आपका आधार कार्ड आसानी से अपडेट होगा। आपके आधार कार्ड पर नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारी आप पूरी तरह से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इस नई अपडेट प्रक्रिया से अब डेटा का सत्यापन पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे सरकारी रिकॉर्ड से हो जाएगा। आप अपना मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। यूआईडीएआई ने नया आधार ऐप भी लॉन्च कर दिया है।
एलपीजी सिलिंडर की कीमतें
तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर से कमर्शियल LPG की नई दरें जारी कर दी हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है।घरेलू LPG (14.2 किलो) सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बदलाव का असर होटल, रेस्टोरेंट से लेकर छोटे व्यापारियों तक पर पड़ेगा।
ATF महंगा हुआ तो बढेगा हवाई किराया
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एटीएफ यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतें भी अपडेट करती हैं। कई बार कीमतों में कोई बदलाव नहीं होता। लेकिन अगर कीमतें अप्रत्याशित रूप से बढ़ीं तो इसका सीधा असर हवाई किराये पर भी पड़ सकता है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव
तेल कंपनियां हर नया महीना शुरू होने से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है. हालांकि ये कीमतें हर दिन भी बदल सकती हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें वैश्विक रुझानों और करेंसी की चाल पर निर्भर करती हैं. 1 दिसंबर को अगर ऐसा होता है तो लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
टैक्स संबंधी जरूरतें
कुछ टैक्स-संबंधी जरूरतों को भी पूरा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। कुछ डायरेक्ट-टैक्स अनुपालन 30 नवंबर को खत्म हो रहे हैं। इसमें अक्टूबर में काटे गए TDS की डिटेल्स भी शामिल है। ये जानकारी धारा 194-IA, 194-IB, 194-M और 194-S के तहत जरूरी है। यदि आप टैक्सपेयर्स हैं तो भारी जुर्माने से बचने के लिए समय पर अपना रिटर्न दाखिल करना चाहिए।
पेंशन स्कीम चुनने का आखिरी मौका
मासिक पेंशन अपडेट और दावा प्रक्रिया के नियम भी बदले गए हैं। अगर कर्मचारी नॉमिनेशन पूरा नहीं करते, तो क्लेम और अन्य सेवाओं में दिक्कतें हो सकती हैं। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय कर रखी है। जो कर्मचारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से इस UPS स्कीम में स्विच होना चाहते हैं, उन्हें 30 नवंबर तक इसका विकल्प चुन लेना होगा।
SIM Binding क्या है?
WhatsApp–Telegram यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका,सरकार ने एक नया नियम लागू करने की तैयारी कर ली है जिसके बाद भारत में कई बड़े मैसेजिंग और सोशल कम्युनिकेशन ऐप्स का इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा। इसमें WhatsApp, Telegram, Signal, Snapchat, ShareChat, JioChat, Arattai और Josh जैसे लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं। यदि आप भी इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो आने वाले महीनों में आपके अनुभव में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
अभी तक आप WhatsApp या Telegram पर एक बार OTP से लॉगिन करते हैं और उसके बाद SIM बदलने पर भी ऐप चलता रहता है चाहे SIM हट चुकी हो या फोन Wi-Fi पर चल रहा हो। सरकार का कहना है कि यही सुविधा सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन रही है। सरकार का दावा है कि कई साइबर अपराधी—खासतौर पर भारत के बाहर बैठे ठग इंडियन मोबाइल नंबरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। वे पुराने, निष्क्रिय या फर्जी नंबरों से अकाउंट बनाते हैं और बिना SIM के ऐप चलते रहने का फायदा उठाकर लोकेशन छुपाते हैं। SIM फिजिकली फोन में न होने के कारण उनकी ट्रैकिंग मुश्किल हो जाती है। अगर ऐप SIM हटते ही बंद हो जाएगा तो सरकार का मानना है कि धोखेबाज़ों के पास मौजूद यह बड़ा loophole बंद हो जाएगा।

