उत्तर नारी डेस्क
विद्यालय प्रबंधन की ओर से, आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन के छात्रों का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आज प्रातः 11:15 बजे देहरादून के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर मेजर इन्द्रमणि ने हरी झंडी दिखाकर बसों को स्कूल से रवाना किया।
भ्रमण में कक्षा IX एवं XI के कुल 39 छात्र–छात्राएँ शामिल हैं, जिनमें 30 छात्र एवं 09 छात्राएँ हैं। छात्रों के साथ 02 पुरुष शिक्षक एवं 01 महिला शिक्षिका एस्कॉर्ट के रूप में उपस्थित हैं।
छात्र इस भ्रमण के दौरान भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), रीजनल साइंस सेंटर, वन अनुसंधान संस्थान (FRI), मसूरी और आसपास के अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेन्द्र दत्त सुंदरियाल ने इस विशेष पहल एवं प्रायोजन के लिए विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, VSM के प्रति समस्त छात्र–छात्राओं एवं उनके माता-पिता की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

