उत्तर नारी डेस्क
अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आपके लिए ख़बर है। जी हां बता दें कि अब प्रदेश के करीब 14 लाख राशन उपभोक्ताओं को सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले नमक के लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। मामले में तकनीकी पेच आ गया है।
एनसीसीएफ ने खाद्य विभाग को नोटिस के दिए जवाब में कहा कि नमक में दो प्रतिशत तक अघुलनशील तत्व हो सकता है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के के अग्रवाल ने कहा की सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाले नमक में रेत की शिकायत पर सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। खाद्य विभाग का जांच में अघुलनशील तत्व मिलने पर नमक की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। कहा की जैसे ही शासन से दिशा निर्देश मिलेंगे उसके पश्चायत ही नमक का वितरण किया जाएगा।

