Uttarnari header

उत्तराखण्ड : तनुज मेहरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

उत्तर नारी डेस्क 

आइएमए देहरादून में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में नैनीताल जिले के सूखाताल के निवासी तनुज मेहरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने है। गोविंद सिंह मेहरा एवं लता मेहरा के पुत्र तनुज मेहरा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

बता दें, तनुज मेहरा नैनीताल जिले के सूखाताल के निवासी हैं। तनुज मेहरा ने अपनी हाईस्कूल की शिक्षा नैनीताल स्थित लॉन्गव्यू पब्लिक स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा अम्तुल पब्लिक स्कूल नैनीताल से पूरी की। उनके पिता गोविंद सिंह मेहरा एनसीसी नैनीताल में सेवारत है, जबकि तनुज की माता लता मेहरा गृहणी है। वहीं, तनुज ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ही प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए हैं। 

गौर हो कि छात्र जीवन के दौरान वे एक वर्ष तक नेवी विंग 5 नेवल यूनिट उत्तराखण्ड एनसीसी नैनीताल की डीएसबी सब-यूनिट में कैडेट के रूप में भी सक्रिय रहे। तनुज अपने परिवार में भारतीय सेना में अधिकारी बनने वाले प्रथम सदस्य हैं। उनकी इस सफलता के पीछे स्व. नैन सिंह मेहरा (दादा), चंपा मेहरा (दादी), दीवान सिंह (नाना) एवं राधिका देवी (नानी) का आशीर्वाद रहा है। चाचा अनिल सिंह मेहरा एवं चाची तुलसी मेहरा के आशीर्वाद से यह उपलब्धि और भी गौरवपूर्ण बनी है।

Comments