Uttarnari header

14 दिसंबर को कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा, ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में अगले कुछ दिनों तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 14 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ राज्य को प्रभावित कर सकता है, जिससे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा और लगभग 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी दर्ज हो सकती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक,राज्य में फिलहाल न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, जबकि कुछ स्थानों पर यह एक से दो डिग्री तक अधिक चल रहा है। आने वाले दो–तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के निकलने के बाद तापमान फिर से सामान्य स्तर के करीब लौटने की उम्मीद है।

Comments