उत्तर नारी डेस्क
जन-जन की सरकार, जन के द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को विकासखंड रिखणीखाल की न्याय पंचायत चुरानी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने की। शिविर में दूर-दराज के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं।
शिविर के दौरान कुल 17 शिकायतें दर्ज की गयी, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत 260 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित किया गया। इससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। विभागीय अधिकारियों ने न केवल शिकायतें सुनीं, बल्कि ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने कहा कि सरकार की इस पहल से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके गांव और क्षेत्र में ही किया जा रहा है। बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय और योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शिकायतें मौके पर हल नहीं हो सकीं, उनका भी समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

.webp)