Uttarnari header

त्रियुगीनारायण में भारी बर्फबारी के बीच 7 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश-बर्फबारी शुरू हो गयी है। लंबे समय बाद हुई बर्फबारी ने जहां लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, वहीं कई जोड़ों के लिए यह मौसम यादगार भी बन गया।

आपको बता दें, उत्तराखण्ड में स्थित शिव-पार्वती विवाह स्थल के नाम से प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण धाम में इस वर्ष भी बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग शादी के लिए पहुंच रहे हैं। त्रियुगीनारायण में बीते दिन भारी बर्फबारी के बीच भी सात जोड़े वैदिक रीति–रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे है। त्रियुगीनारायण के चारों ओर फैली बर्फ ने मंदिर परिसर की प्राकृतिक छटा को और अधिक आकर्षक बना दिया। 

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हुए इन विवाह समारोहों में नव जोड़ों ने नए जीवन की शुरुआत की और बर्फबारी के बीच शादी की रस्में संपन्न की। शादी समारोह का दृश्य अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिससे त्रियुगीनारायण मंदिर की लोकप्रियता और बढ़ गई है। त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह की सुविधाओं और प्राकृतिक सौंदर्य ने इसे देश-विदेश से आने वाले नवयुगलों के लिए प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है। धार्मिक आस्था, हिमालय की सुंदरता और पारंपरिक विवाह संस्कारों का संगम यहां आने वाले हर नवयुगल को खास अनुभव देता है।

पर्यटन - व्यवसाय को फायदा

त्रियुगीनारायण मंदिर के अलावा रुद्रप्रयाग जनपद का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बधानीताल भी बर्फ की सफेद चादर में ढक गया। बर्फबारी के दृश्य को देखने के लिए सैलानी पहुंचे और स्थानीय होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे।

वहीं, कर्णप्रयाग विकास खंड के नौटी के जखेट गांव से राजेंद्र सिंह के पुत्र पवन की एकदिवसीय बारात कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गोद लिए मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट पहुंची थी, लेकिन कल शाम गैरसैंण क्षेत्र में हुई जबरदस्त बर्फबारी के कारण सभी मोटर मार्ग बंद हो गए, जिस कारण नौटी से आई बारात को सारकोट गांव में ही रुकना पड़ा। आज दोपहर 11 बजे तक भी भारी बर्फबारी के कारण मोटर मार्ग नही खुल पाया, इस दौरान सभी गाड़ियों को सारकोट से मरोड़ा होते हुए गैरसैण राष्ट्रीय राजमार्ग से उनके गंतव्य तक भेजा गया। वहीं,बारात में शामिल होने आए बारातियों ने कहा कि ये बारात उनके लिए यादगार बन गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी बारात के दौरान हुई बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया व बारात में बर्फबारी के बीच जमकर डांस भी किया।

Comments