उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशों के क्रम में, सार्वजनिक शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा होटल–ढाबा चेकिंग तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध अभियान चालाया जा रहा है।
अभियान के दौरान कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर लोक शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न कर रहे कुल 04 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई। इस प्रकार के कृत्य न करने के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई।
1. मौ० अकरम पुत्र इस्लामुद्दीन,निवासी — आमपड़ाव, कोटद्वार
2. मौ० आरिफ पुत्र अब्दुल वाजिद, निवासी — लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार
3. राशिद पुत्र रशिद, निवासी — बलभद्रपुर, कोटद्वार
4. मोहित पुत्र सुखराम, निवासी — लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार
कोटद्वार की 3 बेटियां ग्वालियर में दिखाएँगी हॉकी का दम, नेशनल टीम में हुआ चयन
कोटद्वार के खेल जगत के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है। यहाँ की तीन प्रतिभावान बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और फौलादी इरादों के दम पर उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय हॉकी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये बालिकाएं आगामी 2 से 7 जनवरी तक ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाली 'राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता' में देवभूमि का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इन सितारों ने बढ़ाया मान
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाली इन छात्राओं ने साबित कर दिया है कि यदि अवसर और सही मार्गदर्शन मिले, तो बेटियां किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकती हैं:
प्राची रावत (पुत्री भारत सिंह रावत): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-14 टीम।
कल्पना (पुत्री गजपाल सिंह): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-14 टीम।
पल्लवी (पुत्री कुलदीप चंद): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-19 टीम।
जीजीआईसी घमंडपुर और मिनी स्टेडियम की पहचान
ये तीनों ही होनहार खिलाड़ी जी.जी.आई.सी. घमंडपुर की छात्राएं हैं। इनकी इस सफलता के पीछे मिनी स्टेडियम मोटाढाक के हॉकी प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत का कुशल मार्गदर्शन और कठोर प्रशिक्षण है। पिछले दो वर्षों से अधिक समय से तेजेन्द्र रावत के निर्देशन में ये बालिकाएं सुबह-शाम मैदान पर पसीना बहा रही थीं, जिसका सुखद परिणाम आज राष्ट्रीय चयन के रूप में सामने आया है।
अन्य खिलाड़ियों के लिए बनीं प्रेरणास्रोत
मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद इन बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचना कोटद्वार के अन्य उभरते खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श उदाहरण है। प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत और खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि ये बेटियां ग्वालियर के मैदान पर अपने स्टिक का जादू बिखेरेंगी और उत्तराखण्ड के लिए पदक जीतकर लौटेंगी।
कोटद्वार के प्रबुद्ध नागरिकों और खेल संगठनों ने तीनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस बड़ी चुनौती के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।





