उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ऑपरेशन स्माइल) कोटद्वार एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक सराहनीय कार्यवाही करते हुए दिल्ली के चार नाबालिकों (दो बालिका एवं दो बालक) को दुगड्डा क्षेत्र से सकुशल रेस्क्यू किया गया।
दिनांक 16.01.2026 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम (महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, कांस्टेबल शूरवीर सिंह) द्वारा दुगड्डा क्षेत्र में गुमशुदाओं की तलाश व भौतिक सत्यापन के दौरान दुगड्डा चौकी के पास पुल पर दो बालिकाएँ व दो बालक संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में चारों ने स्वयं को रोहिणी, दिल्ली निवासी बताया, जो बिना परिजनों को सूचना दिए नौकरी की तलाश में घर से निकल आए थे।
तत्काल चारों को पुलिस चौकी दुगड्डा लाकर परिजनों से संपर्क किया गया, जहां परिजनों द्वारा दिल्ली के संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने की पुष्टि हुई। इसके उपरांत चारों नाबालिकों को बाल कल्याण समिति (CWC) कोटद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से दो बालकों को कोतवाली कोटद्वार एवं दो बालिकाओं को राजकीय महिला एवं किशोरी पुनर्वास केंद्र, सिंबलचौड़ में सुरक्षित रखा गया।
दिनांक 17.01.2026 को परिजनों के कोटद्वार पहुंचने पर CWC की उपस्थिति में सभी नाबालिकों एवं उनके परिजनों की काउंसलिंग कराई गई। आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत चारों नाबालिक बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
1- महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2-कांस्टेबल शूरवीर
3- महिला कांस्टेबल विद्या मेहता

.webp)