Uttarnari header

हरिद्वार : हरकी पैड़ी पर लगा दिए गए बोर्ड, गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध किया गया है। इस संबंध में हरकी पैड़ी पर बीते शुक्रवार को जगह-जगह कुछ बोर्ड लगाए गए हैं। श्रीगंगा सभा ने ब्रिटिश हुकूमत में लागू म्यूनिसपल एक्ट के तहत यह कदम उठाया है। बोर्ड में स्पष्ट रूप से चेतावनी लिखी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें, तीर्थ की मर्यादा बनाए रखने के लिए श्रीगंगा सभा ने यह फैसला लिया है। हरकी पैड़ी समेत मालवीय द्वीप व अन्य घाटों पर लगे इन बैनरों की शुक्रवार को लोगों को चर्चा रही। इसमें श्रीगंगा सभा ने स्पष्ट तौर पर लिख दिया कि घाटों पर किसी तरह से फिल्मी गीत पर वीडियो या रील्स बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह के वीडियो प्रसारित होते दिखे तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। मामले को लेकर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। वहीं व्यापारी से लेकर आमजन इसे सनातन की रक्षा में उठाया गया कदम बता रहे हैं।

श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम का कहना है कि बोर्ड लगाने का उद्देश्य है कि बीते दिनों हुई घटनाओं को लेकर अब सजग रहना होगा। सभी को समझना होगा कि तीर्थ की मर्यादा क्या है और यहां आने से पहले किन नियमों का अनुपालन करना है। सनातन धर्म के साथ हो रहे खिलवाड़ को अभी पूरी दुनिया ने देखा है इसके संरक्षण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। 

नितिन गौतम ने कहा कि हर की पौड़ी पर जो नियम लागू हैं, इसी नियम का विस्तार पूरे कुंभ क्षेत्र में किए जाने की मांग लगातार उठ रही है। कुंभ क्षेत्र को अमृत क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए, ताकि वहां गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित हो सके। उम्मीद है सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी।

Comments