उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार (केंद्र कोड: 12042) में शीतकालीन सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है।
अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर राखी डिमरी ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 1 जनवरी, 2026 से ऑनलाइन प्रवेश शुरू हो चुके हैं।
उपलब्ध पाठ्यक्रम:
स्नातक (UG): बी.ए. (BA), बी.एससी. (B.Sc), बी.कॉम (B.Com) आदि।
स्नातकोत्तर (PG): एम.ए. (MA), एम.एससी. (M.Sc), एम.कॉम (M.Com), एम.ए. पत्रकारिता (MA Journalism) एवं एम.एस.डब्ल्यू (MSW)।
महत्वपूर्ण विवरण:
प्रवेश की अंतिम तिथि: 31 जनवरी, 2026
केंद्र कोड: 12042
प्रक्रिया: इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केंद्र कोड 12042 का चयन कर अपना आवेदन कर सकते हैं।
प्रो. डिमरी ने क्षेत्र के युवाओं और कामकाजी पेशेवरों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है, अतः छात्र समय पर अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें।

