उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) के पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक (ARD) पंकज कुमार ने आज डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज), कोटद्वार का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय स्थित अध्ययन केंद्र (कोड- 12042) की समन्वयक प्रो. राखी डिमरी के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के प्रचार-प्रसार अभियान में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रो. प्रवीन जोशी और असि0प्रो0 कपिल थपलियाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पंकज कुमार, समन्वयक प्रो. राखी डिमरी और अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से पोस्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दूरस्थ शिक्षा और विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।

