उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं, उनके द्वारा किए जा रहे हमलों में मौत भी हो रही है। जंगली जानवरों ने आतंक से लोगों में भय का माहौल हैं।
इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से है। जहां जंगल में लकड़ी लेने गए व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया, इस दौरान व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जहां मृत अवस्था में मिले शव को वन विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए बेस हॉस्पिटल लाया गया। इस मामले में कोटद्वार इंस्पेक्टर प्रदीप नेगी ने बताया कि शिवपुर के निकट रिजर्व फॉरेस्ट के सुखरो नंबर 2 में सड़क से करीब ढाई किलोमीटर अंदर जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है।
जिसका नाम बृजमोहन सिंह उम्र करीब 70 वर्ष है। जो शिवपुर के निवासी थे। आज रविवार को अपने साथी हेमेंद्र सिंह कंडारी के साथ लकड़ी चुगने और गाय चराने जंगल गए थे, जिसे करीब दोपहर 12 बजे हाथी ने पटक कर मार डाला। जिसके बाद फोरेस्ट टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर बेस हॉस्पिटल लाया गया।
CM धामी ने की कोटद्वार क्षेत्र के विकास के लिए 6 महत्वपूर्ण घोषणाएं, पढ़ें
23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कोटद्वार स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल कण्वाश्रम में विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खण्डूडी भूषण ने चक्रवर्ती सम्राट भरत की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। कण्वाश्रम में आयोजित चार दिवसीय मेले के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार का निरंतर प्रयास है कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। सांस्कृतिक पर्यटन के विस्तार से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से कोटद्वार क्षेत्र के विकास के लिए छः महत्वपूर्ण घोषणाएं की। जिसमें कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मोटाढाक एवं हल्दूखाता नगरीय पेयजल योजना की पाइपलाइन के सुदृढ़ीकरण का कार्य, राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में दो अतिरिक्त कक्षों एवं चारदीवारी का निर्माण, विकासखंड दुगड्डा में खो नदी के दाएं तट स्थित ग्राम काशीपुर तल्ला तथा बाएं तट स्थित रतनपुर गांव में बाढ़ सुरक्षा कार्य, दुगड्डा क्षेत्र में सुखरों नदी के तट पर आस्था पथ का निर्माण, चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग के किमी 13 से 16 तक सुदृढ़ीकरण तथा शशिधर भट्ट स्टेडियम के जीर्णाेद्धार का कार्य शमिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)

