Uttarnari header

कोटद्वार पुलिस ने 33 बोतल शराब के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी/खरीद-फरोख्त में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 6 जनवरी को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 02 अभियुक्तों चंदन सिंह बिष्ट एवं शुभम को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।

इस दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त चंदन सिंह बिष्ट के कब्जे से 78 पव्वे (Soulmate Whisky) तथा अभियुक्त शुभम के कब्जे से 56 पव्वे (Soulmate Black Special Whisky) (कुल 33 बोतल शराब) बरामद की। जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण एवं बरामदगी

1.चंदन सिंह बिष्ट पुत्र गोविंद सिंह, निवासी — लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल

बरामदगी — 78 पव्वे (Soulmate Whisky)


2. शुभम पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी — सिंबल चौड़, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल

बरामदगी — 56 पव्वे (Soulmate Black Special Whisky)



कोटद्वार की 3 बेटियां ग्वालियर में दिखाएँगी हॉकी का दम, नेशनल टीम में हुआ चयन

कोटद्वार के खेल जगत के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है। यहाँ की तीन प्रतिभावान बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और फौलादी इरादों के दम पर उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय हॉकी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये बालिकाएं आगामी 2 से 7 जनवरी तक ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाली 'राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता' में देवभूमि का प्रतिनिधित्व करेंगी।


इन सितारों ने बढ़ाया मान

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाली इन छात्राओं ने साबित कर दिया है कि यदि अवसर और सही मार्गदर्शन मिले, तो बेटियां किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकती हैं:

प्राची रावत (पुत्री भारत सिंह रावत): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-14 टीम।



कल्पना (पुत्री गजपाल सिंह): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-14 टीम।



पल्लवी (पुत्री कुलदीप चंद): चयन - उत्तराखण्ड अंडर-19 टीम।




जीजीआईसी घमंडपुर और मिनी स्टेडियम की पहचान

ये तीनों ही होनहार खिलाड़ी जी.जी.आई.सी. घमंडपुर की छात्राएं हैं। इनकी इस सफलता के पीछे मिनी स्टेडियम मोटाढाक के हॉकी प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत का कुशल मार्गदर्शन और कठोर प्रशिक्षण है। पिछले दो वर्षों से अधिक समय से तेजेन्द्र रावत के निर्देशन में ये बालिकाएं सुबह-शाम मैदान पर पसीना बहा रही थीं, जिसका सुखद परिणाम आज राष्ट्रीय चयन के रूप में सामने आया है।


अन्य खिलाड़ियों के लिए बनीं प्रेरणास्रोत

मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद इन बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचना कोटद्वार के अन्य उभरते खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श उदाहरण है। प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत और खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि ये बेटियां ग्वालियर के मैदान पर अपने स्टिक का जादू बिखेरेंगी और उत्तराखण्ड के लिए पदक जीतकर लौटेंगी।

कोटद्वार के प्रबुद्ध नागरिकों और खेल संगठनों ने तीनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस बड़ी चुनौती के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

Comments