Uttarnari header

कोटद्वार : शराब के नशे में नदी किनारे हुड़दंग मचा रहे युवक आए पुलिस की पकड़ में

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद में सार्वजनिक शांति, नागरिक सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा निरंतर सघन चेकिंग एवं गश्त अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 जनवरी को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दुगड्डा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ऐता पुल के पास कुछ युवक शराब के नशे में नदी में उतरकर शोर-शराबा व हुड़दंग करते हुए पाए गए।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित, सजग एवं नियंत्रित कार्रवाई करते हुए सभी युवकों को सुरक्षित रूप से नदी से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच के दौरान युवकों द्वारा शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाते हुए सभी युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासित एवं मर्यादित आचरण बनाए रखने, कानून का पालन करने तथा भविष्य में इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना कृत्यों न करने के लिए स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई।

Comments