Uttarnari header

UKGAMS पोर्टल पर पॉलिगन क्रिएशन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

उत्तर नारी डेस्क 

जिला सभागार में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में UKGAMS पोर्टल पर पॉलिगन क्रिएट किए जाने को लेकर सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सचिन भट्ट, स्वान प्रभारी राजेश कोहली एवं जीआईसी सेल अधिकारी किरण लमगढ़िया द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने UGAMS ऐप को सुचारु एवं सुविधाजनक रूप से उपयोग करने से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया। वहीं जीआईसी सेल अधिकारी ने ऐप के माध्यम से पॉलिगन निर्माण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने ऐप आधारित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के उपाय बताए, जबकि स्वान प्रभारी ने एनआईसी टीम के साथ मिलकर तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

कार्यशाला का उद्देश्य UKGAMS पोर्टल के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करते हुए विभागीय कार्यों में तकनीकी दक्षता बढ़ाना रहा।

Comments