उत्तर नारी डेस्क
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र विकासखंड नैनीडांडा भ्रमण के दूसरे दिन धुमाकोट तहसील कार्यालय तथा पटेलिया स्थित राजकीय आदर्श उद्यान सेब नर्सरी का निरीक्षण किया। तहसील के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनसमस्याओं और महत्वपूर्ण शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर तीन दिन के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
मंगलवार को तहसील निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नेटवर्क कक्ष, भूलेख, खाता-खतौनी, भूमि क्रय स्थिति, ई-डिस्ट्रिक्ट पटल पर प्रमाणपत्रों की स्थिति, उपकोषागार, भू-अभिलेख, दैवीय आपदा उपकरण, सेवा पुस्तिका सहित विभिन्न पटलों पर रखी पंजिकाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि दैवीय आपदा से संबंधित उपकरणों को सुव्यवस्थित रखा जाए और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपयोग में लाया जाए। साथ ही उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में वितरित राशन किट की स्थिति की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि यदि क्रॉप कटिंग उपयोग की धनराशि अभी तक वितरित नहीं की गई है तो उसे शीघ्र आवंटित कर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सीएम राहत कोष, सीएम हेल्पलाइन तथा सीएम घोषणाओं से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की। परिसंपत्तियों के सत्यापन से जुड़ी पंजिकाओं को अद्यतन व व्यवस्थित रखने पर विशेष जोर दिया गया।
उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर हर 15 दिन के भीतर बैठक आयोजित की जाए। साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक एवं कानूनगो चौकियों के स्टाफ विवरण और उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। उन्होंने यूसीसी में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश भी दिए। वहीं जन समर्पण पोर्टल पर जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत प्राप्त समस्याओं को नियमित रूप से अपलोड करने और सभी पोर्टलों को अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय में आने वाली शिकायतों के लिए अलग पंजिका बनाए जाने के भी निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पटेलिया स्थित राजकीय आदर्श उद्यान सेब नर्सरी का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान विशेषज्ञ से नर्सरी की कार्यप्रणाली, फसल प्रणाली, पौध उत्पादन एवं सेब की सैंपलिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उद्यान विशेषज्ञ ने बताया कि पटेलिया सेब नर्सरी में वर्तमान में कुल 4100 पौधे उपलब्ध हैं, जिनसे क्षेत्र में सेब उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, उद्यान विशेषज्ञ मनोज पटवाल, सहायक उद्यान अधिकारी नीरज चौधरी, नायब नाजिर पुष्कर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

.webp)