उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता महिला एवं बाल सुरक्षा भी है। जिसके चलते पौड़ी पुलिस ने गाजियाबाद से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
बता दें, दिनांक 21.01.2025 को वादी स्थानीय निवासी लक्ष्मणझूला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें अवगत कराया गया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है तथा परिजनों द्वारा काफी तलाश किए जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में मु०अ०सं०–03/2025, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता एवं नाबालिग बालिका से संबंधित संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार के निर्देशानुसार उक्त प्रकरण को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को हस्तांतरित कर बालिका की शीघ्र, सुरक्षित एवं सकुशल बरामदगी हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी AHTU एवं CIU के पर्यवेक्षण में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी, तकनीकी सर्विलांस एवं सघन तलाश की गई। पुलिस के सतत एवं समन्वित प्रयासों से यह जानकारी प्राप्त हुई कि गुमशुदा नाबालिग बालिका एक युवक के साथ गाजियाबाद क्षेत्र में है। सूचना की पुष्टि के उपरांत पुलिस टीम द्वारा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद (उ.प्र.) से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया।
बरामदगी के बाद बालिका को AHTU कार्यालय लाकर CWC सदस्य की उपस्थिति में विधिसम्मत काउंसलिंग कराई गई। बालिका द्वारा परिजनों के साथ जाने से इंकार करने पर उसकी सुरक्षा एवं हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। चिकित्सीय परीक्षण उपरांत बालिका को राजकीय किशोरी/महिला कल्याण गृह, सिम्बलचौड़ में सुरक्षित दाखिल कराया गया। प्रकरण में संलिप्त संदिग्ध व्यक्ति जगावर, निवासी- गुमानीवाला ऋषिकेश। को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

