Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मासिक बैठक आयोजित

 उत्तर नारी डेस्क


माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल तथा माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल की सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव नाज़िश कलीम द्वारा पैनल अधिवक्ताओं के साथ मासिक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में माह जनवरी 2026 के प्लान ऑफ एक्शन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। सचिव द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनसामान्य में विधिक जागरूकता बढ़ाने तथा समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक के दौरान न्यायालयों में विधिक सहायता से संबंधित प्रकरणों की पैरवी की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा पैनल अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया कि विधिक सहायता प्राप्त अभियुक्तों एवं वादकारियों के मामलों में समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण पैरवी सुनिश्चित की जाय।

साथ ही जेल विज़िट कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी, जिसमें बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देने, उनकी समस्याओं के समाधान हेतु परामर्श प्रदान करने तथा आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।

इसके अतिरिक्त विधिक जागरुकता शिविरों के आयोजन, लीगल एड क्लीनिकों की सक्रियता, परामर्श सेवाओं की सुलभता एवं जनहित से जुड़े विषयों जैसे महिला एवं बाल अधिकार, वरिष्ठ नागरिक कल्याण, नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा की रोकथाम आदि पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी पैनल अधिवक्ताओं ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए तथा विधिक सेवा गतिविधियों को और अधिक प्रभावी एवं जनोपयोगी बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।


Comments