उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिनों तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित रहेगी। दरअसल, गुमखाल और सतपुली के बीच कई जगहों पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। मंगलवार दोपहर को पूर्व की भांति मशीनों से हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा था। करीब 12 बजे पहाड़ कटिंग के दौरान कुल्हाड़ व सतपुली मल्ली के बीच पहाड़ी से मलबे के साथ चट्टान गिरने से बड़ी मात्रा में बोल्डर व मलबा हाईवे पर आ गया। तब से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
आवाजाही ठप होने से हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। हल्के वाहन वैकल्पिक मार्ग रैतपुर होते हुए सतपुली बाजार से निकाले गए हैं। एनएच प्रशासन की ओर से बोल्डरों को तोड़ने के लिए ब्रेकर मशीन लगाई गई है। चट्टान टूटने से सतपुली मल्ली की सड़क को भी नुकसान पहुंचा है।
निर्माणदायी कम्पनी व एनएच धुमाकोट के अधिकारियों का कहना है कि इस मलबे को पूरी तरह से हटाने में कम से कम 48 घण्टे लग सकते हैं। लिहाजा तहसीलदार सतपुली ने डीएम गढ़वाल को इस एनएच को दो दिनों तक बन्द रखने की संस्तुति की है। इस दौरान सतपुली-कांडाखाल-सिसल्दी-दुगड्डा मार्ग को वैकल्पिक रूप से उपयोग में लाया जाएगा।


