Uttarnari header

प्रकाश पर्व/नगर कीर्तन के दौरान हल्द्वानी शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

उत्तर नारी डेस्क 

प्रकाश पर्व के मौके पर सिख समुदाय की ओर से नगर कीर्तन रैली निकाली जाएगी। हल्द्वानी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो और राहगीरों के सामने जाम की समस्या पैदा न हो इसके लिए शहर के मुख्यमार्ग पर रूट डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन प्लान 3 जनवरी को समय प्रातः 10:00 बजे से नगर कीर्तन समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।


                नगर कीर्तन का रूट-


 रामलीला मैदान हल्द्वानी से प्रारंभ होकर ओके होटल तिराहा➡️रोडवेज➡️ नैनीताल बैंक ➡️SDM कोर्ट तिराहा ➡️तिकोनिया चौराहा➡️ वर्कशॉप लाइन➡️ रोडवेज पूर्वी गेट➡️ भारद्वाज होटल तिराहा➡️ ताज चौराहा➡️ मीरा मार्ग➡️ सिंधी चौराहा➡️ सिटी चौराहा➡️ ओके होटल तिराहा➡️ रामलीला मैदान तक।


नोट- नगर कीर्तन का मार्ग ओ०के० होटल तिराहा से तिकोनिया चौराहा तक व सिंधी चौराहा से ओके होटल तिराहा तक मुख्य मार्ग के दाहिनी ओर(विपरीत दिशा) रहेगा।

नगर कीर्तन के दौरान अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित वाहन (गैस, दूध तेल आदि) भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे।


उत्तराखण्ड / अन्य राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों हेतु डायवर्जन प्लान

- रामपुर रोड/बरेली रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज बसों को जब शोभा यात्रा ओके होटल तिराहा से नैनीताल बैंक तिराहा के मध्य रहेगी तब टीपी नगर तिराहा / होंडा शोरूम तिराहा / लालडॉट तिराहा पर रोका जायेगा। शोभा यात्रा जब नैनीताल बैंक तिराहा पास कर लेगी तब समस्त बसें रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी व उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चण्डीगढ़, राजस्थान आदि परिवहन की बसें नगर कीर्तन समाप्ति तक केवल टीपी नगर तिराहा व होंडा शोरूम तिराहा तक आ सकेंगी।

- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें जब शोभा यात्रा ओके होटल से तिकोनिया के मध्य रहेगी तब नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए तीनपानी तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी। जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन होते हुए केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब समस्त बसें नारीमन तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक से रोडवेज स्टेशन को आ सकेंगी।

- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर/बरेली रोड को जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा होते हुए गौलापुल से अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा केमू स्टेशन से ताज चौराहा के मध्य रहेगी तब समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गन्तब्य को जायेंगी।

- रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र/कालाढुंगी रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन होते हुए केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब समस्त बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।

- रोडवेज के पास से संचालित होने वाली इंटरसिटी बसें नगर कीर्तन समाप्ति तक होंडा शोरूम तिराहा से संचालित होंगी।


सिडकुल की बसों हेतु डायवर्जन प्लान

- रूद्रपुर की ओर से आने वाली सिडकुल की बसें जिन्हें मुखानी क्षेत्र में जाना है वे बसें पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड का प्रयोग कर मुखानी क्षेत्र की ओर आ सकेंगी।

- रूद्रपुर की ओर से आने वाली सिडकुल की बसें जिन्हें तिकोनिया/काठगोदाम क्षेत्र की ओर आना है वे बसें गन्ना सेंटर/शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से हाईडिल तिराहा तक आ सकेंगी।

- बरेली रोड से आने वाली सिडकुल की बसें जिन्हें मुखानी क्षेत्र में जाना हैं मोतीनगर से डायवर्ट होकर पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए मुखानी क्षेत्र की ओर आ सकेंगी।

- बरेली रोड से आने वाली सिडकुल की बसें जिन्हें काठगोदाम क्षेत्र की ओर जाना है, तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से हाईडिल तिराहा तक आ सकेंगी।

- चोरगलिया रोड से आने वाली प्राईवेट सिडकुल की बसें जिन्हें काठगोदाम क्षेत्र की ओर जाना हैं खेड़ा चौराहा से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराह से हाईडिल तिराहा तक आ सेकेंगी।

- मुखानी क्षेत्र/काठगोदाम क्षेत्र सें रूद्रपुर /बरेली रोड की ओर जाने वाली सिडकुल की बसें लालडॉट से आरटीओ रोड/गौलापार रोड का प्रयोग करेंगी।


वोल्वो बसों हेतु डायवर्जन प्लान

- रामपुर रोड/बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त प्रकार की वोल्वो बसें गन्ना सेंटर / शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड की ओर आ सकेंगी।

- काठगोम क्षेत्र से रामपुर रोड/बरेली रोड की ओर जाने वाली समस्त प्रकार की वोल्वो बसें काठगोदाम क्षेत्र से गौलापार रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।


नोट- शहर हल्द्वानी की ओर आवागमन करने वाली समस्त सिडकुल / वोल्वो बसों का पंचायतघर तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर, तीनपानी तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर, लालडॉट तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर व हाईडिल तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर प्रवेश पूर्ण रूट से वर्जित रहेगा।


छोटे वाहनों का डायवर्जन

पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें रामपुर, रूद्रपुर, बरेली किच्छा व चोरगलिया आदि स्थानों की ओर जाना है. नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे व कालाढूंगी रोड को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कॉलटैक्स / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए चम्बल पुल से लालडॉट / ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।


- काठगोदाम क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन-


▪️महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा / दोनहरिया तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।


▪️जब शोभा यात्रा ओके होटल तिराहा से नैनीताल बैंक तिराहा से मध्य रहेगी नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।


▪️जब शोभा यात्रा नैनीताल बैंक से तिकोनिया चौराहा के मध्य रहेगी तब प्रेम टाकीज तिराहा / त्रिलोक पैट्रोल पंप तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन मुख्य मार्ग (नैनीताल रोड) में प्रवेश नहीं करेगा।


▪️जब शोभा यात्रा तिकोनिया से वर्कशॉप लाईन होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य रहेगी तब सिंधी/सिटी चौराहा, कालाढुंगी चौराहा, रोडवेज चौराहा, एसडीएम तिराहा, तिकोनिया चौराहा व गोला पुल से मुख्य बाजार क्षेत्र की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।


- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार छोटे वाहन

▪️ गन्ना सेंटर/ शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

▪️पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर RTO रोड होते हुए लालढांठ तिराहा से पंचक्की तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

▪️ITI तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।


- बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर FTI तिराहा से ITI तिराहा होते हुए कैंसर अस्पताल तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

स्टेडियम रोड/ओके होटल तिराहा से संचालित होने वाले टैम्पू बर्फ वाली गली से संचालित होंगे।

Comments