Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर पहुंचकर किया, विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास

  उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आजकल काफ़ी योजनाओं का शिलान्यास करते दिखाई दे रहे है। वहीं आज मुख्यमंत्री उधम सिंह नगर भ्रमण पर रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री रावत देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 11:30 बजे 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर हेलीपैड में पहुंचे। इसके बाद वे कार से 11:40 बजे गांधी पार्क रुद्रपुर में पहुंचे व विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद स्टॉलों का निरीक्षण किया। फिर मुख्यमंत्री सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए है।

तो वहीं दूसरी तरफ देखा गया की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अपने एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचने पर काँग्रेसी कार्यकर्ताओ ने विरोध किया। जिसके चलते मुख्यमंत्री के गुज़रते हुए काफिले के सामने नारे बाजी करते हुए काले गुब्बारे हवा में उड़ा कर विरोध जताया। वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारी पर लाठियाँ भाँजी और उनको हिरासत में ले लिया है। 

Comments