Uttarnari header

होटल में अवैध रूप से शराब परोसते पकड़ा गया होटल स्वामी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में नशामुक्त अभियान के तहत जनपद में नशा, मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी एवं ड्रग्स की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से नशीले पदार्थों एवं शराब का क्रय-विक्रय करने तथा होटलों में शराब पीने-पिलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में होटल एवं ढाबों पर प्रभावी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान श्रीकोट स्थित निर्वाणा रेस्टोरेंट के संचालक योगेन्द्र सिंह रावत, निवासी श्रीकोट, द्वारा अपने रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर होटल संचालक को धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। और अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर (H.S.) है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं।


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0– 80/25, धारा – 60/68 आबकारी अधिनियम


बरामद माल का विवरण

01 अदद हाफ अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल्स व्हिस्की)

01 अदद बोतल अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल्स व्हिस्की) आधी भरी हुई

01 अदद पव्वा अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल्स व्हिस्की)

01 अदद खाली बोतल अंग्रेजी शराब (रॉकफोर्ड क्लासिक)

04 अदद डिस्पोजेबल गिलास मय 01 स्टील जग



Comments