उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 424 नए संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकडा 73951 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमितों ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ा दिया है। इन्हें मिलाकर राज्य में मृतकों का आंकडा 1214 हो चुका है। वहीं, 342 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। अब तक 67197 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून में 163, पिथौरागढ़ में 59, पौड़ी में 45, हरिद्वार में 30, टिहरी में 21, अल्मोड़ा में 21, चमोली में 20, चंपावत में 19, ऊधमसिंह नगर में 12, नैनीताल में 11, उत्तरकाशी में 8, बागेश्वर में 8, रुद्रप्रयाग जिले में 7 कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं।