उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार की पथरी पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के धनपुरा गाँव में हुए एसिड अटैक के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पास के ही गाँव घिससुपुरा का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवती से एक तरफा प्यार करता था। आरोपी युवक ने पीड़िता से अपने प्यार का इजहार किया तो पीड़िता ने इनकार कर दिया। आरोपी गुस्से में बौखला गया और रात में पीड़िता के घर मे घुस गया जहां सोती हुई युवती के ऊपर एसिड अटैक कर फरार हो गया था।
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।