उत्तर नारी डेस्क
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को गंगा घाट पर जाने से रोकने के निर्देश
कार्तिक मास की अमावस्या का जितना महत्व माना गया है उतना ही महत्व कार्तिक मास की पूर्णिमा का माना जाता है। इस बार कार्तिक मास की पूर्णिमा 30 नवंबर को पड़ रही है। इस दिन दान और गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है। तो वहीं इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने गंगा स्नान स्थगित के संबंध में थाने में बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण गंगा घाटों पर जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को रोका जाए। लोगों से घरों में ही पूजा-अर्चना करने की अपील की जाए।
बता दें कि मखदूमपुर गंगा घाट पर हर साल जिला पंचायत के सौजन्य से मेला लगाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण इस बार मेले को स्थगित कर दिया गया है। इसकी सूचना जिला पंचायत ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी थी।
रविवार को एसडीएम कमलेश गोयल ने थाना पुलिस के साथ एक बैठक की। उन्होंने थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को निर्देशित किया कि कोरोना के कारण कई प्रदेशों में स्थिति बहुत नाजुक है। इसलिए पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को रोका जाए। वहीं पुलिस को निर्देश दिए कि बिना मास्क घर के बाहर घूम रहे लोगों पर कार्यवाही करें और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं।