Uttarnari header

uttarnari

पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर में हुई अहम् बैठक जानिए, क्या क्या लिए गए निर्णय

 उत्तर नारी डेस्क 

हर साल बागेश्वर कई पर्यटक कफनी ग्लेशियर, पिंडारी, सुंदरढूंगा, आदि देखने आते है| क्युकी आज के समय में यह सभी स्थल विश्व स्तर पर एक अनोखी पहचान बना चुके है| इन सभी पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित किया जाए इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ डीएम ने इन सभी स्थलों को और विकसित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ताम्र शिल्प, हथकरघा/हस्तशिल्प, रिंगाल, ऊन और मुख्य फसलें लाल चावल, मिर्ची, चौलाई, हल्दी, मडुवा, भांगबीज, मसूर आदि उत्पादों को निर्यात करने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने को कहा साथ ही टूरिज्म, हस्तशिल्प, हथकरघा, ताम्र शिल्प, रिंगाल और स्थानीय उत्पादों के निर्यात के लिए बनाई जाने वाली कार्य योजना के लिए समिति का गठन करने के आदेश भी दिए।

Comments