Uttarnari header

uttarnari

दिवाली पर सिर्फ इन 6 राज्यों को होंगी पटाखें जलाने की अनुमति जानें, इन शहरों के नाम |

उत्तर नारी डेस्क 

दिवाली का त्यौहार सभी के मन में हर्ष और जोश भर देता हैं। दिवाली की धूम हर जगह पटाखों के कारण देखी जाती है ,लेकिन बात अगर उत्तराखण्ड की करें तो इस साल एनजीटी यानी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने वायु प्रदूषण व कोविड-19 के संकट को देखते हुए उत्तराखंड में पटाखें जलाने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी  है। इन सभी आदेशों के अनुसार राज्य के सिर्फ  06 शहरों में दीपावली में केवल ग्रीन पटाखें ही जलाए जा सकेंगे। जिसके लिए एनजीटी ने समय निर्धारित किया है  आपको बता दें, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 6 नगरीय इलाकों को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं |  

दीपावली में राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी,काशीपुर व रुद्रपुर में पटाखें फोड़ने की समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है | साथ ही केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे और पटाखें जलाने का समय रात आठ बजे से 10 बजे और छठ पूजा पर सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक केवल दो घंटे ही होगा। आपको बताते है की ग्रीन पटाखें होते क्या है -  वैसे तो दीपावली पटाखों के बिना अधूरी रहती है लेकिन वायु प्रदूषण के कारण दीपावली में ग्रीन पटाखें अब  प्रयोग में लाये जा रहे हैं  ग्रीन पटाखे भले ही देखने ,जलने व आवाज में सामान्य पटाखों जैसे दिखाई देते हों लेकिन यह कम धुआं पैदा करते हैं ,साथ ही इनसे निकलने वाली गैस भी और पटाखों की अपेक्षा कम हानिकारक होती हैं। इनसे निकलने वाली आवाज व धुआं भी काफी कम होता है। इतना ही नहीं, इन्हें जलाने पर हानिकारक गैसें भी कम निकलेंगी और प्रदूषण भी 50 प्रतिशत तक कम होगा।

Comments