उत्तर नारी डेस्क
दीपवाली के इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के लिए बुरी ख़बर सामने आई है। पाकिस्तान ने एलओसी के पास कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। बारामूला में भी पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए फायरिंग की जिसमें उत्तराखंड का लाल शहीद हो गए। बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर जवान राकेश डोभाल(40) के शहादत की खबर से घर में कोहराम मच गया है और साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल ऋषिकेश के गंगानगर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी का नाम संतोषी डोभाल है। जवान की एक 9 साल की बेटी है जिसका नाम दित्या है। राकेश डोभाल बीएसएफ आर्टी रेजीमेंट के साथ बारामूला पर तैनात थे। 12:20 मिनट पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके सिर पर गोली लगी थी। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।