Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को भी मिलेगा इतने तक का लोन, जानिये

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखंड सहकारिता विभाग अब किसानों के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को भी शून्य ब्याज दर पर तीन लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 21 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऊधमसिंह नगर से करेंगे। बुधवार को विधानसभा स्थित कार्यलय में समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि आगामी 21 नवंबर के बाद हर जिले में कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जाएगा। 

बैठक में दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना की प्रगति, बकाया ऋण वसूली, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, पैक्स कैडर सचिव सेवा नियमावली सहित जिला सहकारी बैंकों में रिक्त पदों को भरे जाने सहित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सहकारिता ऋण के तहत एनपीए की दर पांच प्रतिशत से कम करने हेतु वित्तीय वर्ष 2018 तक के बकाया ऋण वसूली के लिए विभाग ने 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक सघन अभियान चलाये जाने का फैसला लिया।

मंत्री के मुताबिक पूर्व में जिन बैंक अफसरों ने ऋण वितरण किया, उन्हीं को ऋण वसूली की जिम्मेदारी दी गई है। अगर वो अधिकारी ऋण वसूली में असमर्थ रहते है तो उनकी प्रोन्नति सहित अन्य सुविधाएं रोक दी जाएगी और उस अधिकारी को किसी अन्य बैंक शाखा की जिम्मेदारी भी नही दी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की ऋण वसूली अभियान में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी और सचिवों को भी शामिल किया जाएगा।

बैठक में अपर सचिव सहकारिता धीरेंद्र सिंह दताल, निबंधक सहकारिता बीएम मिश्रा, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, उप निबंधक मान सिंह सैनी, महाप्रबंधक राज्य सहकारी बैंक केएस बिष्ट सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comments