Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 24 घंटे के भीतर 584 लोग कोरोना पॉजिटिव, 9 लोगों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से  शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 584 नए संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं। वहीं, 09 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। वहीँ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85853 हो गया है। वहीं, 6074 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। 

बता दें, प्रदेश में अब तक 1408 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके है। वहीं, आज 556 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 77326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून 199, हरिद्वार 29, नैनीताल 125, अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर 05, चमोली 14, चम्पावत 18, पौड़ी 35, पिथौरागढ़ 15, रुद्रप्रयाग 18, टिहरी 35, उधमसिंहनगर 40 और उत्तरकाशी में 33 मरीज मिले हैं।

Comments