Uttarnari header

उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 725 संक्रमित मिले, संक्रमितों का आंकडा 81 हज़ार के पार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में निरंतर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर  कोरोना संक्रमण के 725 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकडा 81211 हो चुका हैं।  वहीं कल 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल मृतकों का आंकडा 1341 हो गया हैं। बता दें, कल 508 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया हैं। फिलहाल, 5934 संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 256, नैनीताल में 115, पौड़ी में 79, चमोली में 57, पिथौरागढ़ में 55, हरिद्वार में 43, ऊधमसिंह नगर में 30, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 18, रुद्रप्रयाग में 18 और टिहरी जिले में 13 संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं।  

Comments