Uttarnari header

uttarnari

रुद्रपुर : 8 दिसंबर किसानों के समर्थन में उतरे कांग्रेस कार्यकर्त्ता, ऐतिहासिक बंद पर कैसा रहा माहौल जानिए

उत्तर नारी डेस्क 

रुद्रपुर 8 दिसंबर किसानों के समर्थन में भारत बंद को लेकर रुद्रपुर में भी ऐतिहासिक बंद रहा इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में बाटा चौक पर एकत्र हुए जहां भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और किसानों पर थोपा गया काला कानून वापस लेने की पुरजोर मांग की गई इसके बाद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी  की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष अरुण पांडे किसान नेता मोहनखेड़ा आदि के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में घूम घूम कर बाजार बंद का जायजा लिया और भारत बंद में रुद्रपुर के व्यापारियों के योगदान के लिए उनका धन्यवाद दिया गया। 

प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने अपने हाथ में किसानों के प्रतीक के रूप में हल पकड़ रखा था जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों के खिलाफ लाए गए काले कानून को वापस लेना ही होगा उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं जिन का अपमान और शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 



Comments