उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन हरकत में नज़र आ रही हैं।
उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने को लेकर आज बुधवार को सुबह से ही कोटद्वार प्रशासन, नगर निगम कोटद्वार तथा पुलिस के आला अधिकारी मालवीय उद्यान पार्क में जमा हुए। जहाँ प्रशासन ने बद्रीनाथ मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण को ध्वस्थ कर दिया। जिससे शहर में व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बता दें, प्रशासन ने व्यापारियों को कई दिनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश जारी किये थे।
उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा के नेतृत्व में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी तीन टीमों के साथ अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीन लेकर बद्रीनाथ मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटता देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया और काफी लोगों ने खुद ही अपनी दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान बद्रीनाथ मार्ग से लेकर झंडा चौक, नजीबाबाद रोड से होते हुए लाल बत्ती चौराहे तक चलाया गया। वहीं, कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटवा रही टीम से कोतवाली कोटद्वार, नगर निगम का भवन, तहसील परिसर की दीवार को हटाने की भी मांग की ।
आपको बता दें, उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा ने अतिक्रमणकारियों को खुद से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने अनुरोध कर कहा कि आप स्वयं ही चिह्नित अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटा लें। जिससे आपको नुकसान कम होगा। उन्होंने आगे कहा कि गुरुवार को जेसीबी मशीन के साथ शहर में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया जायेगा। जिसके बाद नगर निगम, पानी प्रशासन या पुलिस प्रशासन की जवाबदेही नहीं होगी।