Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार भर्ती रैली से बड़ी ख़बर : सेना भर्ती में गए 12 नौजवान निकले कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बीते रविवार से उत्तराखण्ड में सेना भर्ती रैली की शुरुआत हो चुकी है। और अब कोरोना संक्रमण ने भर्ती रैली में भी दस्तक दे चुकी है। बता दें, कोटद्वार में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में सेना भर्ती रैली आयोजित की गई है। वहीं सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवकों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है लेकिन वाबजूद इसके कैंप में कई युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बीते दिनों 10 लड़कों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी तो वहीं आज फिर से गढ़वाल के 12 लड़कों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं जिनको सीधे अस्पताल भेज दिया गया है।

बीते दिनों इस जिले के 10 युवक निकले थे कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें, बीते दिनों कैम्प में रुद्रप्रयाग से पहुँचे 10 युवक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सूचना पाते ही रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, सेना और स्वास्थ्य कर्मियों की तत्काल कार्यवाही के चलते हजारों युवकों को संक्रमित होने से बचा लिया है। सोमवार सुबह सेना भर्ती से पहले जिला प्रशासन ने जिले के 10 युवाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सेना भर्ती अधिकारी सहित कोरोना चिकित्साधिकारी को भेजी थी जिसके बाद उन 10 संक्रमित युवाओं को कोरोना नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले पीपीई किट पहनकर कर एंबुलेंस की सहायता से कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती करा दिया गया। 

Comments