Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : जिलाधिकारी और सीडीओ आये कोरोना संक्रमण कि चपेट पर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। आम लोगों के साथ ही अब बड़े अधिकारी तक इस कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। 

जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिसके के बाद दोनों अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। प्रभारी सीएमओ डा. वीके सक्सेना ने दोनों अधिकारियों में कोरोना संक्रमण कि पुष्टि की है। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

बता दें, जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत ट्रू नेट टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि सोमवार को ही जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में जिले भर के प्रमुख अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण बैठक ली थी।

जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग कि टीम इन सब अधिकारियों को ढूंढकर सबका कोरोना जाँच कराने में जुट गई है। बता दें कि जिले के मुखिया समेत दो आला अफसरों की कोरोना संक्रमण कि पुष्टि होने के बाद से प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों ही अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की सूची खंगाल रहे हैं।

Comments