Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : स्पर्श गंगा दिवस पर रा०इ०का० कर्णवघाटी में आयोजित किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम

उत्तर नारी डेस्क

गंगा हमारी संस्कृति की पहचान है और इसका अस्तित्व सनातनी है। इसी सन्देश को आगे बढ़ाते हुए और नदियों की स्वच्छता का संदेश देते हुए आज स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज कर्णवघाटी में पानी संचय और संरक्षण पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रमाकान्त कुकरेती के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में जल की महत्वता के बारे में, प्रश्न मंच और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान के साथ स्वछता कार्यक्रम भी चलाया गया। 

कार्यक्रम अधिकारी रमाकान्त कुकरेती ने स्पर्श गंगा दिवस और नमामि गंगे अभियान के बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के साथ अन्य छात्र-छत्राओं को भी जानकारी दी। विद्यालय के स्वयंसेवियों द्वारा तैयार किया गया नुक्कड़ - नाटक "पानी रे पानी तेरा रंग कैसा" प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में कुमारी यामिनी, सिमरन, अंजना, एवं श्वेता ने प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर प्रधानचार्य, शिक्षक दिवाकर प्रसाद परिन्दियाल, रघुवीर गुंसाई, सुनीता बलूनी, गौरव घिल्ड़ियाल आदि मौजूद रहें।

Comments