Uttarnari header

uttarnari

राज्यमंत्री रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया सेल्फ-आइसोलेट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा हैं। आम लोग से लेकर मंत्री तक इसकी चपेट में आये है।

बता दें, उत्तराखण्ड की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य भी इसकी चपेट में आ गई हैं। शनिवार को उनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने एहतियातन खुद को आईसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह एसिम्टोमैटिक हैं। हालांकि, उन्हें किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की निगरानी में उन्होंने स्वयं को घर में आइसोलेट कर लिया है। आर्य ने लो से अपील है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।

कोरोना पर सरकार नहीं कर पा रही नियंत्रण : धस्माना

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में नाकाम होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के अनुसार, देहरादून में कोरोना संक्रमण अधिक फैलने का एक मुख्य कारण स्मार्ट सिटी के नाम पर एक साथ पूरे शहर को बेतरतीब तरीके से खोदना भी है। सरकार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वैक्सीन का ढिंढोरा पीट रही है।

Comments