उत्तर नारी डेस्क
रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी पार्षद हत्याकांड में फरार चल रहे हत्या के मास्टर माइंड अन्नू गंगवार और दिनेश शर्मा की दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद होने की तस्दीक हो गई है। पुलिस अब दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में बी वारंट की कार्यवाही कर रही है।
आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को एक कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी को उन्हीं के घर पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के 20 दिन बाद पुलिस ने बरेली से एक बदमाश को पकड़कर मामले का खुलासा किया था। इसके बाद हत्याकांड के मास्टरमाइंड राजेश गंगवार को पीरूमदारा रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर रुद्रपुर पुलिस को सौंपा था।
उसके बाद पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्नू गंगवार, दिनेश शर्मा समेत पाँच आरोपी अब भी फरार हैं। 20 नवम्बर को पुलिस अन्नू गंगवार और दिनेश को दिल्ली पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। रुद्रपुर पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तस्दीक के लिए कोतवाल एक टीम को दिल्ली भेजा गया था। जहां दोनों आरोपियों की तस्दीक हो गई है।
रुद्रपुर के सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि अन्नू गंगवार और दिनेश शर्मा 20 नवम्बर को पुष्प विहार थाना दिल्ली पुलिस ने दो देशी तमंचों और एक बलेनो कार के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों को रिमांड पर लेने के लिए बी वारंट की कार्यवाही की जा रही है। उसके बाद दोनों को पार्षद की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली तिहाड़ जेल से रुद्रपुर लाया जाएगा।