उत्तर नारी डेस्क
देहरादून - भारतीय जनता युवा मोर्चा, (देहरादून) द्वारा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा देहरादून प्रदीप नेगी के नेतृत्व में कालसी मंडल में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन के अवसर पर गरीब परिवारों को कोरोना कालखंड में जागरूक करते हुए फल वितरण किये गये। भारतीय जनता युवा मोर्चा के देहरादून के जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि कोरोना वायरस अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और दिन प्रतिदिन इस वायरस से हजारों लोग संक्रमित होने के साथ-साथ सैकड़ों लोगों की जाने जा रही है। इसलिए सभी को इस संक्रमण से बचने को लेकर अपील की।
साथ ही उचित दूरी बनाने के साथ साथ मास्क के प्रयोग हेतु जनता को जागरुक किया। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा देहरादून संजय तोमर, जवाहर चकित राहुल पंवार, मुराद हसन, सुनील चौहान, प्रदीप तोमर, अजय चौहान, अनूप भण्डारी, शुभम राजगुरु,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।