Uttarnari header

uttarnari

उत्तरखण्ड : कोरोना के दौरान सुस्त पड़े पर्यटन सेक्टर, नए साल पर उत्तराखण्ड पर्यटकों से होगा गुलजार

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना महामारी के कारण जहां लंबे समय से उत्तराखण्ड पर्यटन ने दम तोड़ दिया था तो वहीं अब नए साल के जश्न के लिए उत्तराखण्ड कोरोना काल के बीच भी आने वाले नए साल को ख़ुशी से मनाने के लिए हर कोई तैयार नजर आ रहा है। 

जी हाँ, सुस्त पड़े पर्यटन सेक्टर के गुलजार होने की उम्मीद बढ़ गई है। यहां पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की बुकिंग 50% के करीब पहुंच गई है।

25 दिसंबर से जनवरी पहले हफ्ते तक के लिए होटल-रिजॉर्ट बुक हो चुके हैं। इस साल सभी का ज़्यादातर समय महामारी के दौरान अपने-अपने घरों में गुज़रा है। ऐसे में सभी लोग साल का अंत हंसी और खुशी भरी यादों के साथ मनाने चाहते है। जिसके लिए नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी, औली जैसे जगहों में 50% नए साल के लिए 30 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। 

वहीं ऋषिनगरी यानि ऋषिकेश में भी न्यू ईयर की तैयारियां तेज हो गई हैं। कुछ कैंप संचालकों ने न्यू ईयर के लिए विशेष पैकेज ऑफर किए हैं। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, गरुड़चट्टी और मोहनचट्टी समेत कई जगहों पर 36 कैंप हैं। इन कैंपों में 50 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, होटल-रिसॉर्ट में अब तक 30 प्रतिशत ही बुकिंग हुई है।

मसूरी में क्रिसमस पर 50 प्रतिशत और नए साल के लिए 30 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि नए साल पर कोविड-19 को देखते हुए अधिकांश बड़े होटलों में कोई भी बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायँगे। तो नए साल के लिए औली में भी पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां सभी होटल, कॉटेज और रिसॉर्ट की बुकिंग हो चुकी है। ब्लू पौपी रिसॉर्ट के संचालक नागेंद्र सकलानी ने बताया कि सरकारी से लेकर निजी रिसॉर्ट की बुकिंग 25 दिसंबर से दो जनवरी तक लगभग पैक है। या यूँ कहें कोरोना महामारी से बीता यह साल 2020 को अलविदा कहने के लिए हर कोई तैयार है और नए साल का जश्न स्वागत खुशी और उत्साह के साथ खास बना कर करना चाहते हैं। 

उत्तर नारी आपसे यही अपील करता है की नए साल का जश्न कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाये और सुरक्षित रहें। 

Comments