उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके लिए उन्होंने देहरादून की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस ट्रायल के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहर की सड़कों पर इस वित्तीय वर्ष में 30 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। देहरादून के अलावा सरकार की मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की योजना है। साथ ही कहा की देहरादून शहर को स्मार्ट बनाने के साथ ही यहां प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिस से पर्यावरण में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 2030 तक पूरे देश में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है और आग्रह किया कि उनके इस सुझाव पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए ताकि पर्यटकों को आकर्षित करने तथा उन्हें सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया जा सके।